Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपति को नींद की गोलिया खिला चाकू से रेता गला कर...

पति को नींद की गोलिया खिला चाकू से रेता गला कर दिए 10 टुकड़े, खौफनाक कहानी- अपराधी की जुबानी

नयी दिल्ली एजेंसी।पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला द्वारा बेटे के साथ मिलकर अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने  बताया कि इस मामले में आरोपी महिला तथा उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अंजन दास की 30 मई को हत्या की गयी और शव के 10 टुकड़े किए गए तथा उन्हें एक फ्रिज में रखा गया। पांच जून को उसके शव के टुकड़े पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में रामलीला मैदान में एक बैग के अंदर मिले थे। पूनम और उसके बेटे दीपक ने एक-एक करके पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर इन टुकड़ों को तीन-चार दिनों में ठिकाने लगाया और खोपड़ी दफन कर दी। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने कहा कि महिला आरोपी पूनम और बेटे दीपक को उसके पति अंजन दास की त्रिलोकपुरी स्थित आवास पर हत्या करने और उसके शव को काटकर पास की जमीन में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

खबरों में मुताबिक यह मामला अवैध संबंधों से भी जुड़ा हैं। कहा जा रहा है कि महिला किसी और के साथ रिश्ते में थी और उसका पति को शराब की लत थी। वह घर में मारपीट भी करता था। इसी कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। अपराध शाखा के डीसीपी मित गोयल ने कहा  2016 में अपने पति कल्लू के निधन के बाद पूनम ने 2017 में अंजन दास से शादी की। कल्लू दीपक के पिता थे। मृतक अंजन की शादी बिहार में भी हुई थी और उसके आठ बच्चे थे। वह कमाता नहीं था और अक्सर लड़ाई करता था।

जब पुलिस महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार करके ले जा रही थी जब महिला ने मीडिया को अपना स्टेटमेंट भी दिया और कहा कि मेरा पति  मेरे बच्चों के साथ गलत करता था और गलत नीयत रखता था इसलिए मैंने ऐसा किया और मैंने नहीं मेरे बेटे ने उसे चाकू मारा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments