गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के जेल रोड पर बुधवार रात 8:00 बजे एक दर्दनाक वारदात सामने आई। देर शाम फोटो स्टूडियो में मौजूद महिला पर उसके पति ने तमंचे से गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान ममता चौहान (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता और उसके पति विश्वकर्मा चौहान के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था। दोनों पिछले लगभग 10 सालों से अलग-अलग रह रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब पति स्टूडियो में पहुँचा तो दोनों के बीच बहस बढ़ गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में गोली चला दी, जो ममता के सीने में लगी।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।