
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। चिलुवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत मीरपुर गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी सोनू सिंह (पुत्र अरविंद सिंह) ने किसी बात को लेकर अपनी 30 वर्षीय पत्नी वंदना सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात सोनू सिंह ने घर में रखे सड़क खोदने वाले गैंती से पत्नी के कनपटी पर वार किया। गंभीर रूप से घायल वंदना को ससुर अरविंद सिंह ने तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाकर इलाज के लिए दाखिल कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर में मौजूद परिवारजन और ससुर अरविंद सिंह ने बहू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सोनू सिंह लगातार वार करता रहा जब तक वंदना की मौत नहीं हो गई। घटना के बाद से परिवार और गांव में मातम का माहौल है। वंदना के दो मासूम बेटे, उम्र 8 वर्ष और 6 वर्ष, अपनी मां की मौत पर फूट-फूट कर रो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सोनू सिंह का ससुराल मीरपुर के बगल के गांव उसका में है। घटना की सूचना पर चिलुवाताल थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव मजनू चौकी प्रभारी और पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के बयान दर्ज किए।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान