Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरयू व राप्ती में उफान से सैकड़ो गाँव जलमग्न

सरयू व राप्ती में उफान से सैकड़ो गाँव जलमग्न

बरहज देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सरयू व राप्ती नदी में उफान से सैकड़ो गाँव जलमग्न हो चुके है, सरजू नदी के लगातार बढ़ते जल स्तर से लोगो की मुश्किलें बढ़ गई है।जबकि प्रशासन द्वारा कुछ गाँवो में बचाव व राहत सामग्री बाटी जा रही हैं जबकि अधिकांशतः गाँवो में प्रशासन के लोग वहाँ के हालात को देखने तक नही गए,और बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है।
शुक्रवार को सरयू नदी के उफान से परसिया देवार, बिशुनपुर देवार, राम जानकी मार्ग से करीब के गांव कटईलवा, बेलड़ाड, कपरवार, राजपूर परसिया का टोला सहित विकासखंड भागलपुर के राम जानकी मार्ग होते हुए सलेमपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़के पूर्ण रूप से जलमग्न हो चुकी है गांव के बाढ़ पीड़ित जनता भोजन के लिए तरस रहे हैं वही ग्रामसभा देऊबारी , बढ़ौना हर्दो, अकुबा, पिपरा भूली, कटियारी, तेलिया कला, डुमरिया कोल, सहित सैकड़ों गांव में बाढ़ का पानी सैलाब का रूप धारण करता जा रहा है।ग्रामसभा बढ़ौना हर्दो के ग्रामीणों की माने तो साधन ना पहुंचने की वजह से प्रशासन के लोग इन गांव का निरीक्षण तक नहीं कर पाए हैं जबकि बरहज नगर के वार्ड जो सरयू नदी के नजदीक है जैसे पुराने बरहज, पटेल नगर , केवटलिया,तिवारी पुर, गौरा की गलियों व घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगो को रहने व आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड 3 के सभासद मुन्ना बासफोर,ने बताया कि,वार्ड के दर्जनों घरो में पानी घुस गया है जबकि लल्लन यादव, मेघनाथ बासफोर , गुलाब यादव, सुरेंद्र यादव,आदि के घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से छोटे-छोटे बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वही बुजुर्ग रामनाथ यादव ने बताया के घर में बाढ़ का पानी घुस जाने से छोटे-छोटे बच्चो व बड़ो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा और पानी का उफान बढ़ने से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।लेकिन अभी तक कोई राहत सामग्री नही मिली। पानी के लगातार बढ़ने से हर समय सांप एवं बिच्छू का खतरा बढ़ता जा रहा है लेकिन प्रशासन के लोग हम लोगों की दुर्दशा को देखने तक नहीं आए।
इस संबंध में पूछे जाने पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों के द्वारा लागातार राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है।जबकि जिले के आला अधिकारियों से अधिशासी अभियंता, व अधीक्षण अभियंता , द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर वहा के हालात की जानकारी प्राप्त कर राहत व सुरक्षा पर विचार विमर्श किये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments