
(नवनीत मिश्र की रिपोर्ट)
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धर्मसिंहवा नगर पंचायत क्षेत्र के देउरा एवं बेलराई गांव के पास रविवार को नहर के कट जाने से लगभग सौ बीघा धान की फसल पानी में डूब गई, वहीं इतनी ही जमीन पर धान की रोपाई भी नहीं हो सकी है। इस घटना से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है। प्रभावित खेतों में अब रोपाई में देरी होगी, जिससे इस वर्ष के धान उत्पादन पर गहरा असर पड़ सकता है।
स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि हर वर्ष पानी सप्लाई शुरू होते ही नहर की दीवारें कट जाती हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। किसानों ने बताया कि मरम्मत के नाम पर हर वर्ष धन खर्च होता है, लेकिन नहर की हालत जस की तस बनी रहती है।
इस नहर कटाव से दर्जनों किसानों की फसल प्रभावित हुई हैl
किसानों ने बताया कि धान की नर्सरी पूरी तरह नष्ट हो गई है, और अब दोबारा रोपाई के लिए न बीज है, न संसाधन। इसके पहले रबी सीजन में गेहूं की फसल भी इसी प्रकार डूब चुकी थी। विभाग सिर्फ मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर लेता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं देता।
प्रभावित किसानों ने प्रशासन और सिंचाई विभाग से तत्काल राहत और स्थायी समाधान की मांग की है। यदि समय रहते विभाग नहीं जागा, तो आने वाले सीजन में खेती करना और भी कठिन हो जाएगा।
More Stories
पूर्णिया में डायन के शक में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा