
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वही सरकार के द्वारा लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों बचाने के लिए रैन बसेरा बनाया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति ठंड और भुख से पीड़ित न रहे
आपको बताते चलें कि सोमवार की शाम तहसीलदार अश्वनी कुमार अपने तहसील क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे कि, किसी के द्वारा यह सुचना मिली की एक दंपति काफी दिनो से इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे, अपना जीवन यापन कर रहे हैं। तहसीलदार बरहज उन दंपतियों के पास जाकर उन्हें सबसे पहले कम्बल ओढाया, साथ ही दंपत्ति को यह सलाह दी गई की नगर पालिका गौरा बरहज में रैन बसेरा बनाया गया हैं, उसमें आप लोग आकर रहें जिससे आप लोग ठंड से भी बच जाएंगे और आप लोगों को खाने पीने की भी दिक्कत नहीं होगी, साथ ही उन्होंने बताया कि आज के समय में संस्थाओं द्वारा भी कंबल वितरण किया जा रहा है, लेकिन जानकारी के अभाव में सरकारी योजना वास्तव में जो पात्र हैं उन्हें नहीं मिल पा रहा है। हम लोगों का हर संभव यह प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड और भूख से ना तड़पे जिसके लिए सरकार के तरफ से लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। हम लोग भी ठंड में भी घूम कर सड़क के किनारे या जिस गांव में ऐसे लोग मिलते हैं, उनको खोज कर और उन्हें कम्बल के साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके, इसके लिए मेरा लगातार प्रयास जारी हैं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस