बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को वार्ड सभासद ने गरीबो में बाटे कम्बल।
बताते चलें कि बरहज नगर पालिका वार्ड जयनगर में ठंढ व शीत लहर को देखते हुये, सभासद लव कुमार ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को 150 कंबल का वितरण किया। उन्होंने ये छोटा सा प्रयास कर आमजन को राहत देने का कार्य किया। लव कुमार ने कहा कि आज इस पुनीत कार्य को करते हुए मुझे अपार सुख का अनुभव हो रहा है। वैसे यह कम्बल तीसरी बार वितरण किया हूँ और आगे भी करता रहूँगा।
इस दौरान लव कुमार सोनकर, प्रिंस तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार