
(फोटो-पीके के सौजन्य से)
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सोमवार सुबह राजधानी पटना में बाईपास थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-30 के पास एक सोलर प्लेट गोदाम में भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है।
गोदाम के गार्ड राजेश कुमार के मुताबिक, वह ड्यूटी के दौरान सो रहा था, तभी अचानक धुआं उठता देख उसने तुरंत गोदाम प्रबंधक को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे वेयरहाउस को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और बाईपास थाने को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार, घटना में सोलर प्लेट, बैट्री सहित भारी मात्रा में अन्य सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश