
शि-योमी (राष्ट्र की परम्परा)। अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। पापिकुरुंग सरकारी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में भीषण आग लग गई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की।
शि-योमी के पुलिस अधीक्षक एस.के. थोंगडोक ने बताया कि आग देर रात करीब दो बजे छात्रावास के लड़कों के भवन में लगी। धुआं और लपटें तेजी से फैलने के कारण कई बच्चे प्रभावित हुए। हालांकि, अधिकांश छात्र सुरक्षित निकाल लिए गए।
घायल छात्रों की पहचान लुखी पुजेन (8), तनु पुजेन (9) और तायी पुजेन (11) के रूप में हुई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पश्चिम सियांग जिले के आलो स्थित जोनल जनरल अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मृतक छात्र की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।
अधिकारी ने बताया कि यह विद्यालय मोनीगोंग कस्बे से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित ताडाडगे गांव में है। गांव में बिजली की सुविधा नहीं है, ऐसे में आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हादसे के समय छात्रावास में बच्चे सो रहे थे। अचानक धुआं उठने पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ की मदद से कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन एक छात्र को बचाया नहीं जा सका।
फिलहाल प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। सेना और पुलिस की टीमें भी गांव में पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।


