July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा में देखने को मिली भारी उमंग

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील अंतर्गत बनकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोहनपुर बाजार में स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर 16 मार्च से शुरू हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का कलश यात्रा 9:30 बजे से निकली इस कलश यात्रा में क्षेत्रिय जनता की भारी भीड़ देखने को मिली इस बीच कलश यात्रा शुरू होने से पूर्व पंडाल में भारी संख्या में महिला पुरुष युवाओं ने कलश यात्रा हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दौरान यज्ञ हेतु कलश यात्रा निकलते ही जय श्री राम के नारों से पूरा भक्ति मय माहौल बन गया जो रास्ते भर भक्ति मय नारों से गुंजायमान रहा। यह कलश यात्रा श्री राम जानकी मंदिर सोहनपुर से शुरू होकर राम जानकी मंदिर पोखरा से उत्तर मधइपुर होते हुए कोठा मार्ग सोहनपुर बीच बाजार, गोर्यां, अकट्टाही के रास्ते पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची एवं राम जानकी मंदिर पोखरे से जल भरकर कलश स्थापना के साथ ही यज्ञ की शुरुआत हो जाएगी जो 24 मार्च तक चलेगी।