Wednesday, January 14, 2026
HomeWorldधर्मदेवी मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

देवी मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

कही जयघोष तो कही पाठ कर भक्त लगे देवी को रिझाने में

Rkpnews नवरात्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश समेत बिहार के सीमावर्ती जनपदों देवी के मंदिर पर भीड़ उमड़ पड़ी है।
लखनऊ के चन्द्रिका देवी तो कानपुर में माँ काली के मंदिर तो झांसी में दतिया पीठ, विंध्यवासिनी के दरबार मे भक्तो का रेला पहुँच रहा तो वही लेहड़ा देवी मन्दिर जो गोरखपुर से उतर में स्तिथ है पर भक्त जयकारा लगा मा को प्रश्नन करने में लगे है तो, बुढ़िया माँ से कल्याण की बारिश करने के लिए भक्त हाथ जोड़े आगे बढ़ रहे हैं इसी प्रकार माँ तरकुलही के सामने भक्त कपूर नारियल लिए जय घोष कर रहे ।अहिल्यापुर,करमेल देवी ,तो बिहार के थावे वाली देवी के दरबार मे लम्बी कतार लगी हुई है।इसके अलावा मुहल्ले ग्रमीण अंचल में स्थित मंदिरों पर सुबह लोगो ने पूजन अर्चन कर अपने परिवार की खुशहाली की मांग की देवी मंदिरों पर सुबह से भक्तों की भीड़ लगने लगी। चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी के मंदिर में विशेष भीड़ रही। लम्बी लम्बी कतारों में दर्शन पूजन को लोग इंतजार करते रहे। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भी रहा। प्रथम दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री रूप की अराधना की। आजमगढ़ में दक्षिणमुखी मंदिर की खासियत है कि पूरे देश में केवल यहां और कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर में देवी मां का चेहरा दक्षिण की तरफ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments