August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर 24 परगना में फ्लैट से भारी मात्रा में हथियार बरामद, मालिक गिरफ्तार

कलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को पुलिस ने एक आवासीय फ्लैट से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद कर सनसनी फैला दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके राहारा में स्थित एक फ्लैट पर की गई, जहां से 15 आग्नेयास्त्र और बड़ी संख्या में कारतूस जब्त किए गए।

मामले में फ्लैट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला गंभीर साजिश और अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से मंगाए गए थे, किन लोगों को सप्लाई किए जाने थे और इस पूरे नेटवर्क के पीछे कौन-कौन शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि बरामद हथियारों में पिस्टल और रिवॉल्वर शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न हिस्सों से तस्करी कर लाया गया हो सकता है। मामले की गहन जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और हथियारों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

स्थानीय पुलिस का मानना है कि यह बरामदगी आने वाले समय में कई आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मददगार साबित होगी। जिले में इस तरह के अवैध हथियार कारोबार को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।