शाजापुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर आगर-दुपाड़ा रोड पर कटवरिया गांव के पास हुई।
दुपाड़ा चौकी प्रभारी अंकित इतवाडिया ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मांगीलाल शर्मा (35) सब्जी लेकर अपनी कार से बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे वाहिद खान (28) की गाड़ी से उनकी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही मांगीलाल शर्मा और वाहिद खान की मौत हो गई। वहीं, खान के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें https://rkpnewsup.com/provoked-by-her-husband-woman-commits-suicide-children-scream-in-video/
अधिकारियों ने बताया कि मृतक वाहिद खान शाजापुर का कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, लूट और अवैध हथियारों सहित 10 से अधिक गंभीर प्रकरण दर्ज थे। इतना ही नहीं, प्रशासन ने उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) भी लगाया था। वह हाल ही में 16 सितंबर को जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।