Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच...

राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत

कौशांबी | (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कोखराज थाना क्षेत्र स्थित ककोढ़ा गांव के सामने एक अनियंत्रित आल्टो कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जा घुसी और तेज रफ्तार डंपर से भिड़ गई।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अनुसार, यह कार प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही थी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों में अब तक फतेहपुर जिले के एमरा गांव निवासी राज बहादुर (55) और आदित्य कुमार (35) की पहचान हो चुकी है। शेष तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है, और उनके पहुंचने पर ही बाकी शवों की पहचान संभव हो सकेगी।

पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका चालक घटनास्थल से फरार हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments