
जौनपुर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा रात लगभग साढ़े 10 बजे हुआ, जब जौनपुर से आ रही एक रोडवेज बस और शाहगंज से आ रहे ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों के इलाज के लिए विशेष टीम लगाई गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हटाया। फिलहाल, बस और ट्रक को क्रेन की मदद से किनारे किया गया है और यातायात सामान्य कर दिया गया है।
इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना इस तरह की घटनाओं की बड़ी वजह है। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
यूपी के युवक ने प्रेमजाल में फंसाई नयागांव की युवती, पंजाब ले जाकर की हत्या
मासिक बैठक मे बूथों को मजबूत करने पर दिया गया जोर
सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर