Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedभीषण सड़क हादसा : पालीगंज में स्कॉर्पियो नहर में पलटी, मां-बेटी की...

भीषण सड़क हादसा : पालीगंज में स्कॉर्पियो नहर में पलटी, मां-बेटी की मौत, दो घायल

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के महाबलीपुर के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेतिया से औरंगाबाद जिले के नवीनगर जा रहे परिवार की स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर छोटी सोन नहर में पलट गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान सायरा खातून और उनकी बेटी रुकसाना परवीन के रूप में हुई है। वहीं घायलों में मोहम्मद हैदर आलम और मोहम्मद एहसान अंसारी शामिल हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने सभी घायलों को पालीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पालीगंज अनुमंडल डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि महाबलीपुर के पास स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर नहर में पलटने से यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक महिला का पति और वाहन चालक घायल हुए हैं। परिवार बेतिया से औरंगाबाद जिले के नवीनगर किसी निजी कार्य से जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments