
शिवपुरी /मध्यप्रदेश(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शनिवार तड़के जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार गुजरात के मेहसाणा और सुरेंद्रनगर जिले के करीब 20 संगीत कलाकार वाराणसी में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान सुरवाया थाना क्षेत्र से गुजरते समय उनकी मिनी बस (ट्रेवलर) अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।
सुरवाया मेडिकल कॉलेज पुलिस थाने के प्रभारी नंद किशोर गुप्ता ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 घायल हैं, जिनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश