
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) आत्मसम्मान मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस द्वारा आउटस्टैंडिंग मेडिकल सर्विस के लिए इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि नित्यानंद शर्मा पिछले कई वर्षो से समाजसेवा में कार्यरत है,और वे कैंसर मरीजों और उनके परिजनों के लिए कार्य करते है।
अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए शर्मा ने कहा कि कहा की यह पुरस्कार मेरी माता,मेरी बहन, मेरी पत्नी, और उन सभी बहनों को समर्पित करता हूं। जिनकी वजह से मुझे ये पुरस्कार मिला है।मैं चाहता हु की कैंसर जैसा रोग समाज में जड़ से खत्म हो, चाहे शारीरिक रोग हो या सामाजिक रोग हम सबको मिलकर इस रोग से लड़ना है और विजय प्राप्त करना है। अवार्ड प्रेरणा देता है की भविष्य में हम और अच्छा कार्य कर सकें।
शर्मा ने इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए पीएमके फाउंडेशन की अध्यक्ष कैंसर सर्वाइवर नयना कनाल और उनकी टीम को धन्यवाद दिया है।
More Stories
वेद ही संपूर्ण विज्ञान: प्रो. हरि नारायण तिवारी
हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण 20 अप्रैल को
फरियादियों की समस्या का किया जाए समयबद्ध निस्तारण-डीडीओ