November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सेवानिवृत्त कर्मचारी के विदाई पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह

  • विद्युत विभाग में मास्टर क्राफ्ट मैन के पद पर कार्यरत रहे मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी

– किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं निष्ठावान लोग : विनोद

राजापाकड़/कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा ) शालीन और शानदार इंसान होने के साथ साथ एक जुझारू ट्रेड यूनियन एक्टिविस्ट हैं सिद्दीकी : एके सिंह
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) के मुख्यालय मंडल कार्यालय पर, आज उपाध्यक्ष मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी के सेवा निवृत्त होने पर विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। श्री सिद्दीकी रेलवे के विद्युत विभाग में मास्टर क्राफ्ट मैन के पद पर कार्यरत रहे।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री विनोद राय ने मिसबाहुद्दीन को समर्पित कार्यकर्ताओं बताया। कहा कि ऐसे निष्ठावान लोग किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं। किसी भी सेवारत कर्मचारी के लिए आज के दौर में ट्रेड यूनियन ऐक्टिविस्ट के रूप में काम करना आसान काम नहीं है, लेकिन सिद्दीकी साहब यह काम बखूबी करते थे,।
संघ के प्रवक्ता एके सिंह ने उन्हें बहुत ही शालीन और शानदार इंसान होने के साथ साथ एक जुझारू ट्रेड यूनियन एक्टिविस्ट भी है। कहा कि मुद्दों को गढ़ने और उस पर रेल कर्मचारियों को जूझने का जुनून ‌पैदा करने की अद्भुत क्षमता इनके अंदर है।
युवा कार्यकर्ताओं के लिए ये सदैव प्रेरणा के स्रोत रहेंगे । इस समारोह में एसी कर्मचारियों के उत्पीड़न और गलत तरीके से 4 सीट देने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों से भेदभाव ना किया जाए इसके लिए महामंत्री ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया जाएगा। कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है इसका पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ अनवरत विरोध करता रहेगा। संचालन वरिष्ठ पदाधिकारी

कौशल कुमार ने किया। इस अवसर पर आरपी भट्ट, पेंशन एसोसिएशन के महामंत्री बीके राय, मनोज कुमार द्विवेदी, देवेंद्र यादव, आरके शर्मा, विश्वप्रकाश मिश्र, कौशल कुमार सिंह, सतीश अवस्थी, अरूण कुमार शुक्ला , दीपक चौधरी, कुलदीप मणि, इश्वर चंद्र विद्यासागर, बिक्रम प्रसाद , कृष्ण मोहन मिश्र, अरूण कुमार अग्रवाल , वैभव श्रीवास्तव , निशांत यादव सहित तमाम रेलवे के नेता और कर्मचारी उपस्थित थे।

कांटावाला संवर्ग में शीघ्र दी जाए पदोन्नति : विनोद

  • पीआरकेएस ने रेलवे बोर्ड से की मांग
    रेलवे बोर्ड में गत 12 अक्टूबर को को कांटावाला संवर्ग के पुनर्गठन की बैठक हुई। बैठक एनएफआईआर के महामंत्री एम राघवैया, उपाध्यक्ष बीसी शर्मा व जोनल सचिव रमेश मिश्रा ने भाग लिया। बैठक में डा. राघवैया द्वारा जोर दिया गया कि कांटावाला संवर्ग जो सीधे संरक्षा कोटि से जुड़ा हुआ है। कठिन कार्यों के आधार पर ग्रेड पे 4200, 2800 तथा 1900 व 1800 में बिना मैचिंग सरेंडर के पदोन्नति दिया जाय। उन्होंने रेलवे बोर्ड द्वारा प्रस्तावित प्रतिशत के सुधार पर तार्किक प्रतिशत के अनुपात में संशोधित करने का आग्रह किया है।
    कांटा वाला संवर्ग के पदोन्नति, कार्य के घंटों में कमी की समस्या के संबंध में पीआरकेएस के महामंत्री विनोद राय द्वारा बार-बार मुद्दा उठाया जाता रहा है। कांटा वाला संवर्ग में पदोन्नति का प्रतिशत शीघ्र बढ़ाए जाने के संबंध में बहुत जल्द रेलवे बोर्ड में बैठक होगी। जिससे इस संवर्ग को पदोन्नति का लाभ मिल सके।