केमिकल डैमेज बालों का घरेलू इलाज: एलोवेरा–अलसी–चावल से बनाएं डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क
आजकल स्मूद, सिल्की और शाइनी बालों की चाहत में महिलाएं बार-बार केमिकल ट्रीटमेंट और हीट स्टाइलिंग का सहारा लेती हैं। शुरुआत में बाल आकर्षक लगते हैं, लेकिन कुछ समय बाद यही ट्रीटमेंट बालों को रूखा, फ्रिजी और कमजोर बना देते हैं। लगातार केमिकल्स के इस्तेमाल से हेयर फॉल बढ़ना, स्प्लिट एंड्स और नैचुरल शाइन खत्म होना आम समस्या बन गई है।
ऐसे में अगर आप भी केमिकल डैमेज बालों के लिए घरेलू हेयर मास्क तलाश रही हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। एलोवेरा, अलसी के बीज और चावल से बना यह नेचुरल डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क बालों को पोषण देने के साथ उनकी खोई हुई चमक भी लौटाने में मदद करता है।
क्यों असरदार है यह नेचुरल हेयर मास्क?
एलोवेरा बालों को हाइड्रेशन देता है और स्कैल्प को शांत रखता है। अलसी के बीजों का जेल ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। वहीं चावल में मौजूद प्रोटीन और स्टार्च बालों को स्मूद और सिल्की बनाने में सहायक होता है। यही कारण है कि यह मास्क ड्राई और फ्रिजी हेयर्स के लिए किसी नेचुरल स्पा ट्रीटमेंट से कम नहीं।
घर पर ऐसे बनाएं डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क
सबसे पहले ताजा एलोवेरा की पत्ती लें और उसका जेल निकाल लें। चाहें तो मार्केट का प्योर और ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अब एक पैन में डेढ़ कप पानी डालकर उसमें 3 चम्मच अलसी के बीज उबालें। जब पानी गाढ़े जेल जैसा हो जाए, तो हल्का गुनगुना रहने पर कपड़े से छान लें।
इसके बाद चावल को 20–30 मिनट भिगोकर रखें और फिर उबाल लें। चावल पक जाने पर बचे हुए पानी को फेंकें नहीं।
अब मिक्सर में एलोवेरा जेल, अलसी का जेल और उबले हुए चावल डालकर स्मूद पेस्ट बना लें। अंत में एक चम्मच नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या सरसों का तेल मिलाएं। आपका हेयर मास्क तैयार है।
हेयर मास्क लगाने का सही तरीका
इस मास्क को हफ्ते में एक बार बालों की लंबाई पर लगाएं, स्कैल्प पर न लगाएं। करीब 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से बाल धो लें। बाद में हल्का सा सीरम लगा सकती हैं। कुछ ही इस्तेमाल में बाल ज्यादा मुलायम, चमकदार और मजबूत नजर आने लगेंगे।
केमिकल ट्रीटमेंट से दूरी क्यों जरूरी?
बार-बार कराए गए केमिकल ट्रीटमेंट बालों की नैचुरल नमी छीन लेते हैं। अगर आप लंबे समय तक हेल्दी बाल चाहती हैं, तो नेचुरल हेयर केयर रूटीन अपनाना ही सबसे बेहतर उपाय है। यह घरेलू हेयर मास्क न सिर्फ सस्ता है, बल्कि साइड इफेक्ट्स से भी मुक्त है।
