
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पटना दौरा अब रद्द कर दिया गया है। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार शाह को गुरुवार, 7 अगस्त की रात पटना पहुंचना था और वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सीतामढ़ी जाना था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। गृह मंत्री अब सीधे 8 अगस्त को दरभंगा हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से पुनौरा धाम, सीतामढ़ी रवाना होंगे।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अब सीधे पुनौरा धाम में आयोजित मां जानकी मंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद शाह दरभंगा एयरपोर्ट के जरिए वापस लौट जाएंगे।
राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा भव्य सीता मंदिर
सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम को मां सीता की जन्मस्थली माना जाता है। यहां अयोध्या के श्रीराम मंदिर की भांति एक भव्य जानकी मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। 8 अगस्त को भूमि पूजन और शिलान्यास के साथ इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी।
मंदिर निर्माण के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला, आवासीय परिसर, यात्री सुविधाएं, पवित्र सरोवर, और पार्किंग स्थल जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इसका उद्देश्य पुनौरा धाम को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक व सांस्कृतिक तीर्थ स्थल बनाना है।
राजनीतिक चर्चा रद्द, पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी
पटना में शाह के रात्रि विश्राम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली रणनीतिक बैठक भी अब रद्द हो गई है। पार्टी के कई नेताओं को इस कार्यक्रम से बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन सुरक्षा, समय-संयोजन और प्राथमिकता के आधार पर शाह का यह कार्यक्रम रद्द किया गया है।
पुनौरा धाम को वैश्विक मान्यता दिलाने की पहल
धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण पुनौरा धाम को विकसित करने की इस पहल को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। संत-महात्माओं, स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन समारोह एक भव्य आयोजन के रूप में आयोजित किया जाएगा। यह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि पर्यटन व आर्थिक विकास की दृष्टि से भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
More Stories
बिहार को मिलेगी नई रफ्तार: रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण को मिली मंजूरी
“बंद विद्यालय में जबरन चलाई जा रही ‘पीडीए पाठशाला’, सपा नेता पूजा शुक्ला पर एफआईआर”
नाराज़ प्रकृति की नाराज़गी से भयंकर सैलाब- प्रकृति की मानवीय कृतिय क़े लापरवाही की चेतावनी तो नहीं?