
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिला के लालगंज तहसील मे एक सामाजिक संगठन के सहयोग से एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोरों का भंडा फोड़ किया है।
सूत्रों के अनुसार प्रयास संगठन के सहयोग से मंगलवार को सीओ आफिस लालगंज में तैनात होमगार्ड सहित कांस्टेबल उमेश यादव को एंटी करप्शन की टीम ने 15 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।तहसील प्रांगड़ मे यह कार्यवाही होते सरकारी पद पर बैठे रिश्वत खोरों के बीच हड़कंप मच गया। टीम द्वारा होमगार्ड और कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें सिधारी थाने लाया गया।समाचार लिखे जाने तक सिधारी थाना मे कानूनी कार्रवाई चल रही थी।
More Stories
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र