
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायालय संत कबीर नगर में 30 जून के स्थान पर 29 जून को अवकाश रहेगा। इस आशय का आदेश प्रभारी जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने जारी किया।
प्रभारी जनपद न्यायाधीश दिनेश प्रताप सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा जारी कैलेण्डर वर्ष 2023 में ईद-ऊल-जुहा का अवकाश 30 जून को घोषित किया गया है । स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार यह पर्व 29 जून को मनाया जाएगा। इस संबंध में मजलिस-ए-कजा एवं इफ्ता मरकजी दर्शगाह दारुल ऊलूम अहले सुन्नत बहरुल ऊलूम अंसार टोला खलीलाबाद के काजी की आख्या दिनांक 19 जून द्वारा अवगत कराया गया कि चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 29 जून को ईद-ऊल-अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा।
इसलिए दिनांक 29 जून को न्यायालय में अवकाश रहेगा। दिनांक 30 जून को न्यायालय एवं कार्यालय खुलेंगे और न्यायिक कार्य सम्पादित होंगे।