Sunday, December 21, 2025
Homeमहाराष्ट्रहिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने सपा सांसद अवधेश...

हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे की मांग ।

एक हिंदू नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले सपा नेता मोइद खान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब तक क्यो साध रखी है चुप्पी-गौरव गोस्वामी

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तरप्रदेश :लखनऊ हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या से इस्तीफा दो इस तरह की मांग की है उनका कहना है की हैं की समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान अयोध्या नगराध्यक्ष के पद पर काबीज है,जिसने एक हिंदू नाबालिक लड़की से कई दिनों तक निर्दयिता से बलात्कार किया है लेकिन अयोध्या के नवनियुक्त समाजवादी सांसद अवधेश प्रसाद बिलकुल चुप है और इनकी करतूत पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं और न ही इनके खिलाफ कुछ बोल रहे हैं,, कारण क्या..?? क्या समाजवादी पार्टी को अयोध्या की जनता ने इसलिए चुना था की यह बलात्कारी के खिलाफ आवाज ना उठाए,, और यह सांसद अभी तक पीड़िता के घर क्यों नहीं गए और उनकी मदद क्यों नहीं की और तो और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ एक्शन क्यों नहीं लिया और ऐसे नीच कृत्य करने वाले को पार्टी से अभी तक क्यों नहीं निष्काषित किया गया है,,।।
गौरव गोस्वामी ने सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए इस विषय पर अब तक अपना कोई बयान नही दिया है वह अपना जवाब दे ऐसा वक्तव्य दिया है और उन्होने कहा कि हिंदू समाज पार्टी पीडी़ता के साथ खडी़ है और उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सरकार मे मोइद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है फिर भी हिंदू समाज पार्टी ने से अपील की है की बलात्कारी सपा नेता मोइद खान पर कठोर से कठोर कारवाई किया जाये ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments