
उत्तरप्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
लखनऊ:अभी हाल मे ही हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता मनीष कश्यप के साथ मारपीट और चैन स्नेचिंग के घटना के खिलाफ दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ थाना गौतमपल्ली मे प्रार्थना पत्र देकर कारवाई की मांग की गयी थी और उस दौरान जियामऊ चौकी इंचार्ज थाना गौतमपल्ली के नीरज पाठक ने हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी को पुलिस थाने मे बुलाया किसी कारणवश थाने मे 20 मिनटं लेट पहूचने पर थाना प्रभारी ने उलट शिकायतकर्ता को खरी खोटी सुनाते हुए फटकार लगाई और कहा की जाओ जो करना है करलो मैं तुम्हारा नौकर नही हु मैं कुछ नही करूंगा इस विषय को लेकर जियामऊ चौकी थाना गौतमपल्ली के इंचार्ज नीरज पाठक के अभद्रता से दुखी होकर गौरव गोस्वामी ने रविवार को लखनऊ पुलिस कमिशनर से ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की है। हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने पुलिस कमिशनर को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि जियामऊ चौकी थाना गौतमपल्ली के इंचार्ज के वक्तव्य से मेरे मन को ठेस पहुचा है इसीलिए उक्त विषय की जांचं करके चौकी इंचार्ज नीरज पाठक को लाईन हाजीर करते हुए ट्रान्सफर किया जाये और दोषियों के विरुद्ध कठोर कारवाई की जाए और उन्होने कहा की अगर मेरे इस मांगो को नही माना गया तो मैं जल्द ही लखनऊ प्रेस क्लब के माध्यम से एक बडे आंदोलन करने के लिए बाध्य रहूंगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी थाना गौतमपल्ली व लखनऊ जिला प्रशासन का होगा।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश