Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedहिंदू महासभा ने गठित की 'हिंदू स्वरोजगार सभा', एक करोड़ युवाओं को...

हिंदू महासभा ने गठित की ‘हिंदू स्वरोजगार सभा’, एक करोड़ युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा) देश में बढ़ती बेरोजगारी की चुनौती को देखते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा ने ‘हिंदू स्वरोजगार सभा’ नामक प्रकोष्ठ का गठन किया है। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी. एन. तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि महासभा ने सामुदायिक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जस्ट डन के साथ मिलकर एक करोड़ युवाओं को डिजिटल स्वरोजगार से जोड़ने का संकल्प लिया है।

नई दिल्ली स्थित जस्ट डन के कॉरपोरेट कार्यालय में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. यशपाल सिंह, राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता प्रमोद तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जस्ट डन के संस्थापक हिमांशु झा को ‘हिंदू स्वरोजगार सभा’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष और ओमपाल सिंह को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया।

बैठक में डिजिटल युग में स्वरोजगार की संभावनाओं और सामुदायिक सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा हुई। यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments