नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा)। अखिल भारत हिन्दू महासभा के ज्ञापन पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रा मार्ग और खालसा कॉलेज मार्ग के बीट अफसर सहायक उप निरीक्षक जोगिंद्र को तत्काल प्रभाव से बीट से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर चांदनी चौक से थाना मौरिस नगर में स्थानांतरित होकर आए सहायक उपनिरीक्षक नितिन को नया बीट अफसर नियुक्त किया गया है। यह जानकारी थाना मौरिस नगर के थाना प्रभारी ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में मुख्य परिसर के रेहड़ी पटरी दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल को दी। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में बताया कि हिन्दू महासभा ने बीती 29 अगस्त को सहायक उपनिरीक्षक जोगिंद्र पर रुपयों के लालच में विश्वविद्यालय परिसर में नए नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति देकर विश्वविद्यालय के सुरक्षा तंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा ज्ञापन पर संज्ञान नहीं लेने पर हिन्दू महासभा ने 23 सितंबर को डी.सी.पी. कार्यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। डी.सी.पी. कार्यालय पर प्रदर्शन के ऐलान के बाद थाना मौरिस नगर की उपनिरीक्षक ज्योति ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता को फोन करके सहायक उपनिरीक्षक जोगिंद्र के खिलाफ बयान दर्ज करने के लिए बुलवाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में रेहड़ी पटरी दुकानदारों का प्रतिनिधि मंडल थाना मौरिस नगर पहुंचा। राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता के बयान दर्ज होने के बाद प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी से मिला। थाना प्रभारी ने सर्वे के माध्यम से नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों का पता लगाने और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। रेहड़ी पटरी दुकानदारों ने थाना प्रभारी के आश्वासन पर प्रसन्नता जताई है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर थाना प्रभारी का हिन्दू महासभा के ज्ञापन पर सकारात्मक संज्ञान लेने पर आभार प्रकट करते हुए 23 सितंबर को डी सी पी कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का ऐलान किया।
More Stories
एनीमिया, कम वजन, माइग्रेन, सर्वाइकल व सांसों की बीमारी से जूझ रहे ज्यादातर विद्यार्थी
मधुरेंद्र द्वारा रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षण का केंद्र
गांव में बन रहे कूड़ाघर को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा