हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल

मंदिर के महंत ने लगाया मोदीयोगी से मंदिर की भूमि बचाने की लगाई गुहार

देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हिंदुओं की आस्था से जुड़े एक बड़े विवाद ने जिले की सियासत और समाज में हलचल मचा दी है। मामला एक प्राचीन हनुमान मंदिर की भूमि से जुड़ा है, जहां मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राजेश नारायण दास ने भाजपा के एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

महंत का कहना है कि मंत्री के दबाव में मंदिर परिसर की ओर मकान का गेट खोला गया है। इससे मंदिर की जमीन पर कब्जे की आशंका गहराती जा रही है और विवाद बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने इसे सीधे-सीधे हिंदुत्व और आस्था पर प्रहार करार दिया।
महंत ने अब सरकार मे शीर्ष पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंदिर की भूमि बचाने की गुहार लगाई है।
महंत राजेश नारायण दास मंदिर गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनकी पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मंदिर की भूमि से छेड़छाड़ जारी रही तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

महंत ने कहा—
“भाजपा खुद को हिंदुत्व की रक्षक पार्टी कहती है, लेकिन उसके ही मंत्री मंदिर की जमीन पर कब्जे की साजिश रच रहे हैं। यदि यही कृत्य किसी दूसरी कौम या भूमाफिया ने किया होता तो अब तक कड़ी कार्रवाई हो चुकी होती।”

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग भी एकत्र हुए और उन्होंने मंदिर भूमि की रक्षा की मांग उठाई। लोगों का कहना था कि मंदिर की संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे रहे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास करते रहे। लेकिन मामले ने न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी गर्मी बढ़ा दी है।

इस विवाद से हिंदुत्व और आस्था की राजनीति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आमजन पूछ रहे हैं कि जब खुद सत्ता पक्ष के लोग ही मंदिर की संपत्ति को सुरक्षित रखने में नाकाम दिख रहे हैं, तो फिर आम हिंदू अपनी आस्था और धार्मिक धरोहर की रक्षा कैसे करेगा?