
ग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैके में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नया इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 250 रन जोड़कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक के नाम था, जिन्होंने 2003 में द ओवल पर 200 रनों की साझेदारी की थी। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (193 रन, 2001) तथा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और शिवनारायण चंद्रपॉल (193 रन, 2004) भी इस सूची में शामिल रहे हैं, लेकिन अब हेड और मार्श की जोड़ी ने सबको पीछे छोड़ दिया।
मैच में दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने शतक जड़े।
ट्रैविस हेड ने 103 गेंदों पर 142 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
मिचेल मार्श ने 100 रनों की पारी खेली और इसमें 6 चौके तथा 5 छक्के जड़े।
यह वनडे क्रिकेट में आठवीं बार था जब ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक जमाए। इससे पहले डेविड वार्नर और एरोन फिंच जैसी जोड़ियां यह कारनामा कर चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पास बड़े ओपनिंग रिकॉर्ड्स की लंबी सूची है और यह पांचवीं बार है जब कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 250 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है।
284 रन – ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, एडिलेड (2017)
269 रन – हेड और वार्नर बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न (2022)
259 रन – मार्श और वार्नर बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु (2022)
258 रन – एरोन फिंच और वार्नर बनाम भारत, वानखेड़े (2020)
250 रन – हेड और मार्श बनाम साउथ अफ्रीका, मैके (2025)
मैके वनडे में हेड और मार्श ने शुरुआत से ही रन बनाने की रफ्तार पकड़ ली और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उनकी साझेदारी ने न केवल मैच का रुख बदल दिया, बल्कि मेहमान टीम के लिए मानसिक दबाव भी बढ़ा दिया। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया।
हेड और मार्श की यह साझेदारी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। यह केवल एक बड़ी पार्टनरशिप नहीं बल्कि टीम की गहराई और मजबूती का प्रतीक है। साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आया यह प्रदर्शन आने वाले समय में लंबे समय तक याद किया जाएगा।