Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedअमरोहा में कहर बनकर आई तेज रफ्तार, ट्रक से टकराई कार, चार...

अमरोहा में कहर बनकर आई तेज रफ्तार, ट्रक से टकराई कार, चार की मौत

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार युवकों की मौत

अमरोहा (उत्तर प्रदेश)। जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अतरासी गांव के पास तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के नीचे घुस गई और पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

ये भी पढ़ें –सरकारी अनदेखी के बीच ग्रामीणों का साहस, गायघाट में बना उम्मीदों का रास्ता

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और अंधेरे के कारण चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। टकराव के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कटर मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें –शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा प्रेमियों के लिए टीचर्स ऑफ बिहार मंच का सकारात्मक प्रयास जारी

पुलिस ने मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी आयुष शर्मा और श्रेष्ठ पंचोली, कोलकाता निवासी अर्नब चक्रवर्ती, और त्रिपुरा निवासी सप्तऋषि के रूप में की है। चारों युवक किसी निजी कार्य से दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रक सड़क पर क्यों खड़ा था और उसके चेतावनी संकेत (रिफ्लेक्टर/लाइट) चालू थे या नहीं। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बेहतर लाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह दुर्घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की चेतावनी देती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments