🔴 बैरिया में NH-31 पर दर्दनाक हादसा: पिकअप की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत, जाम के बाद हालात सामान्य
बलिया (राष्ट्र की परम्परा) बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को NH-31 पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे बाद में प्रशासन ने सामान्य कराया।
मृतक की पहचान अंशु राम (12 वर्ष) पुत्र विजय शंकर राम, निवासी बैरिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंशु खेत में काम करने के बाद शाम के समय घर लौट रहा था। इसी दौरान मठ योगेन्द्र गिरी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बालक सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें – राशिफल: किस राशि की चमकेगी किस्मत, कौन रहे सतर्क
🚨 अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल बालक को उठाया और अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बैरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें – शीघ्रता हार गई, धैर्य जीत गया: गणेश जी की अमर कथा
🚧 NH-31 पर लगा जाम, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
घटना की खबर फैलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। NH-31 पर जाम लगाकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन रोज़ हादसों का कारण बन रहे हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया और यातायात सामान्य हो सका।
ये भी पढ़ें – 28 जनवरी की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ
😔 गांव में पसरा मातम
NH-31 पर दर्दनाक हादसा के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, संकेतक और सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
