नोएडा भंगेल एलिवेटेड रोड पर रफ्तार का कहर: जगुआर कार हादसे में 19 वर्षीय युवती की मौत, तीन गंभीर घायल
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)दिल्ली से सटे नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड पर मंगलवार को तेज रफ्तार ने एक बार फिर जान ले ली। बेकाबू स्पीड से दौड़ रही लग्जरी जगुआर कार एक भीषण सड़क हादसे का कारण बनी, जिसमें 19 वर्षीय फलक अहमद की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एलिवेटेड रोड पर अफरा-तफरी मच गई, ट्रैफिक पूरी तरह थम गया और लोगों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जगुआर कार बेहद तेज गति में थी। अचानक हुई जोरदार टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास चल रहे वाहन रुक गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ओवरटेक के प्रयास में बिगड़ा संतुलन
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ। कार चालक ने एलिवेटेड रोड पर आगे चल रहे एक अज्ञात कैंटर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें – जनपद बलिया में डॉक्टरों की कमी से जूझता चिकित्सा तंत्र
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने फलक अहमद को मृत घोषित कर दिया। घायलों की पहचान आयुष भाटी (18), नील पवार (18) और अंश (18) के रूप में हुई है। तीनों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं।
पुलिस जांच में जुटी, ट्रक की तलाश जारी
सेक्टर 49 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कैंटर ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के सही कारणों और ट्रक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे के प्रमुख कारण हो सकते हैं।
यह हादसा एक बार फिर एलिवेटेड रोड पर स्पीड कंट्रोल और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर सवाल खड़े करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि हाई-स्पीड कॉरिडोर पर ओवरटेकिंग और लापरवाह ड्राइविंग जानलेवा साबित हो रही है।
