
नई दिल्ली।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने गुरुवार को दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। दोनों नेताओं की उपस्थिति में भारत और सिंगापुर के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने वाले कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए।
वार्ता के बाद आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की यह यात्रा विशेष महत्व रखती है क्योंकि इस वर्ष भारत और सिंगापुर अपने द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में सिंगापुर हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है।””सिंगापुर से भारत में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है।””हमारे रक्षा संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि दोनों देशों ने भविष्य की साझेदारी के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आपसी व्यापार को और गति देने के लिए द्विपक्षीय कॉम्प्रेहेन्सिव इकोनॉमिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट (CECA) और आसियान के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का समयबद्ध समीक्षा की जाएगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस यात्रा से भारत–सिंगापुर आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी और आने वाले वर्षों में व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग और अधिक मजबूत होंगे।