जम्मू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी ने एक बार फिर जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बर्फबारी और फिसलन भरी परिस्थितियों के कारण कई अहम सड़कें बंद कर दी गई हैं, वहीं हवाई यातायात भी ठप हो गया है। सबसे बड़ी राहत की खबर डोडा जिले से सामने आई है, जहां सीमा सड़क संगठन (BRO) ने बर्फ में फंसे राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 40 जवानों समेत कुल 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
डोडा जिले के भद्रवाह-चतरगला मार्ग पर स्थित चतरगला दर्रा, जो करीब 10,500 फीट की ऊंचाई पर है, भारी बर्फबारी के चलते पूरी तरह बंद हो गया था। यहां पांच से छह फीट तक बर्फ जम गई थी। इस दौरान 20 नागरिक और राष्ट्रीय राइफल्स के 40 जवान हथियारों और जरूरी सामान के साथ फंस गए थे। हालात की गंभीरता को देखते हुए 35 सीमा सड़क कार्य बल (BRTF) की 118 सड़क निर्माण कंपनी (RCC) ने 24 जनवरी को युद्ध स्तर पर बचाव और सड़क बहाली अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ें – शंकराचार्य प्रकरण पर सरकार से सार्वजनिक माफी की उठी मांग
लगभग 38 किलोमीटर लंबी सड़क को लगातार 40 घंटे चली बर्फबारी के बाद साफ किया गया। कड़ी मेहनत और चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद BRO ने 25 जनवरी की शाम तक मार्ग को आंशिक रूप से खोल दिया, जबकि 26 जनवरी की सुबह तक पूरा बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस पूरे अभियान में कोई हताहत नहीं हुआ।
🔹 कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी का असर मुगल रोड पर भी देखने को मिल रहा है। BRO पुंछ की 79 RCC द्वारा लगातार बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। फिलहाल पीर की गली के रास्ते पुंछ से कश्मीर और हीरपुर मार्ग से कश्मीर से पुंछ की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया है। फिसलन और खराब मौसम के चलते यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें – लूट का खुलासा, भदसामानोपुर रेलवे क्रासिंग से बदमाश दबोचे गए
🔹भारी बर्फबारी के कारण मंगलवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों के अनुसार, रनवे को सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही उड़ान संचालन दोबारा शुरू होगा। कुल 58 उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें 29 आगमन और 29 प्रस्थान उड़ानें शामिल हैं। इससे सैकड़ों पर्यटक प्रभावित हुए हैं, जो सप्ताहांत और गणतंत्र दिवस की छुट्टियां बिताकर वापस लौटने वाले थे।
🔹प्रशासन ने मौसम को देखते हुए लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सड़क बहाली और राहत कार्य लगातार जारी हैं ताकि हालात सामान्य किए जा सकें।
