मैक्सिको (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मैक्सिको में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। वेराक्रूज, पुएब्ला और हिडाल्गो जैसे प्रांतों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ वेराक्रूज प्रांत में छह से नौ अक्तूबर तक 540 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे 32 हजार से अधिक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 3.20 लाख से ज्यादा लोग बिजली और संचार व्यवस्था ठप होने से प्रभावित हैं। अधिकारियों ने इस भीषण बारिश के लिए उष्णकटिबंधीय तूफानों ‘प्रिसिला’ और ‘रेमंड’ को जिम्मेदार बताया है, जो मैक्सिको के पश्चिमी तट से टकराए थे।
यह भी पढ़ें – अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर भीषण झड़प: तालिबान ने 58 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराने का दावा, हालात युद्ध जैसे
पोजा रिका, जो मैक्सिको सिटी से 275 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित तेल नगरी है, वहां बाढ़ से पहले कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी। हिडाल्गो प्रांत में 16 लोगों की मौत हुई, जबकि 150 समुदायों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। पुएब्ला प्रांत में नौ लोगों की मौत और 16 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
वेराक्रूज में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सेना और नौसेना की टीमें 42 अलग-थलग पड़े गांवों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। इस बीच 27 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका: DG EME ग्रुप C के 69 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
भयानक दृश्य: 12 फीट तक पानी में डूबी सड़कें, पेड़ों पर लटकी कारें
पोजा रिका के निचले इलाकों में शुक्रवार सुबह 12 फीट तक पानी भर गया। कैजोंस नदी का पानी इतनी तेज गति से आया कि कारें बहकर आपस में टकरा गईं। जब शनिवार सुबह पानी उतरा, तो जगह-जगह तबाही के निशान थे—पेड़ों पर लटकी कारें और ट्रक में फंसे जानवर मृत मिले।
मैक्सिको सरकार ने प्रभावित इलाकों में आपातकाल घोषित कर दिया है और राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।