इसे भी पढ़ें – https://x.com/ANI/status/1970344131529711619?t=YK4MI3eeikibidGSDQoBpA&s=19
कोलकाता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पश्चिम बंगाल में आधी रात के बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार हुई बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और कई आवासीय परिसरों में पानी घुस गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/recruitment-for-7267-posts-in-eklavya-model-schools-online-application-started/
बारिश का सबसे बड़ा असर कोलकाता मेट्रो पर पड़ा। महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशन के बीच जलभराव होने से मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच सेवाएं पूरी तरह रोक दी गई हैं। वहीं, दक्षिणेश्वर से मैदान के बीच सीमित सेवाएं चलाई जा रही हैं। मौके पर रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर पानी निकालने के लिए जुटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/horoscope-for-tuesday-september-23-2025/
आईएमडी ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है, जिससे 25 सितंबर तक दक्षिण बंगाल के पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसी दौरान पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना भी जताई गई है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/worship-goddess-chandraghanta-on-the-third-day-of-navratri-learn-the-mantra-method-and-importance/
कोलकाता नगर निगम (KMC) के अनुसार, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। गरिया कामदहारी में महज कुछ घंटों में 332 मिमी वर्षा हुई। जोधपुर पार्क में 285 मिमी, कालीघाट में 280 मिमी, तोपसिया में 275 मिमी, बल्लीगंज में 264 मिमी और उत्तरी कोलकाता के थंटानिया में 195 मिमी बारिश दर्ज की गई।
भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव, जाम और बिजली कटौती की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और जलनिकासी कार्य में जुटी हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
