
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
देश भर में मानसून के इस मौसम ने एक बार फिर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पांच वर्षीय बालक भी शामिल है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर के पुराने मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें 70 वर्षीय एक तीर्थयात्री की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं। प्रशासन ने तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया है और घायलों को कटरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश में भी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। बीते कुछ दिनों में कई इलाकों में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें गईं और अनेक घर, सड़कें तथा पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। आपदा प्रबंधन दल लगातार राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
गृह मंत्रालय ने लोकसभा में पेश किया आंकड़ा
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को लोकसभा में मानसून सीजन (1 अप्रैल से 16 जुलाई 2025) के दौरान देशभर में हुई मौतों का विवरण साझा किया। रिपोर्ट के अनुसार: कुल मौतें: 1,297 सबसे अधिक मौतें: आंध्र प्रदेश: 258 मौतें हिमाचल प्रदेश: 171 मौतें मध्य प्रदेश: 148 मौतें बिहार: 101 मौतें इन मौतों का मुख्य कारण भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाएं रही हैं।
प्रशासन हाई अलर्ट पर – देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने और NDRF/SDRF की टीमें तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित इलाकों में एवाकुएशन, रिलीफ कैम्प और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।
More Stories
समस्तीपुर में करंट से तीन की मौत, छह महीने की बच्ची गंभीर – बिजली विभाग की लापरवाही से गया तीन जनों का जीवन
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल