Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedभारी बारिश का कहर : तीन की मौत, मंडी का बस स्टैंड...

भारी बारिश का कहर : तीन की मौत, मंडी का बस स्टैंड जलमग्न, शिमला में सड़कें बंद

मंडी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है। रातभर हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं। मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के नेहरी क्षेत्र की बोई पंचायत में भूस्खलन के बाद एक मकान ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोगों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बचा लिया गया। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।

इधर, मंडी जिले के धरमपुर क्षेत्र में भारी बारिश से सोन और भारंद नालों में बाढ़ आ गई। पानी भर जाने से धरमपुर बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गया। बाढ़ के कारण करीब दो दर्जन एचआरटीसी बसों को भारी नुकसान हुआ, वहीं पंप हाउस, वर्कशॉप और दुकानों में भी पानी घुस गया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि बारिश से बस स्टैंड और आसपास के कई प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुंची है।

शिमला में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। शहर के बीचोंबीच हिमलैंड के निकट भूस्खलन से मुख्य सर्कुलर रोड अवरुद्ध हो गया। कई वाहन मलबे में दब गए, जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। हिमलैंड के पास अपने वाहन में सो रहे गौतम और राहुल शुक्ला ने बताया कि रात करीब एक बजे उन्हें मलबा गिरने की तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने वाहन वहां से हटाए और बड़ी दुर्घटना से बच गए।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक प्रदेश में और भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और सावधानी बरतें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments