बलिया(राष्ट्र की परम्परा) सोमवार को पूरे दिन हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। जगह-जगह जलजमाव और फिसलन ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इस दौरान सावन के सोमवार पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे बाबा के भक्तों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश की परवाह किए बिना श्रद्धालु भीगते हुए ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ मंदिरों में पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक किया। श्रद्धा की यह तस्वीरें कई मंदिरों में देखने को मिली, जहां बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था डिगी नहीं। शहर के प्रमुख शिवालयों – बांसडीह, रसड़ा, सिकंदरपुर, चितबड़ागांव और हल्दी स्थित मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई, फिर भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। पुलिस प्रशासन भी सावन सोमवार को लेकर मुस्तैद रहा। सभी प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल तैनात किया गया ताकि भीड़ प्रबंधन में कोई परेशानी न हो और श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से दर्शन कर सकें। महिला कांस्टेबलों की भी तैनाती की गई थी ताकि महिलाओं को असुविधा न हो। बारिश से आमजन को दिक्कतें जरूर हुईं, लेकिन श्रद्धालुओं की भक्ति और पुलिस की सतर्कता ने व्यवस्था को संभाले रखा।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर पकड़ी रेंज में वीर क्रांतिकारियों की याद में हुआ पौधरोपण
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश