लखीमपुर खीरी(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जिला अस्पताल ओयल में इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला को परिजन एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत के बावजूद महिला को घंटों तक डॉक्टरों ने नहीं देखा। अस्पताल परिसर में महिला तड़पती रही, लेकिन चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से नदारद रही। इलाज न मिलने के कारण आखिरकार महिला ने दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही आए दिन सामने आ रही है, लेकिन शासन-प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा। वहीं, महिला की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
लोगों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में किसी और मरीज को ऐसी दर्दनाक स्थिति से न गुजरना पड़े।