Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedनिजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा

निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा

अस्पतालों में मिला गंदगी का अम्बार डाक्टर व कर्मी फरार

बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर, गोला स्वास्थ्य विभाग ने बगैर मान्यता के संचालित निजी अस्पतालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।सीएमओ के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज के अधीक्षक डा. शुभम कुमार ने अपनी टीम के साथ नगर पंचायत बड़हलगंज कस्बे में संचालित मां शांति मेमोरियल हॉस्पिटल, अमलावती हॉस्पिटल,ओम हॉस्पिटल पर कुछ महीने पहले छापेमारी की थी, जिसमें काफी कमियां पाई गई थी।इसी क्रम में अवैध रूप से संचालित हो रहे तीनों अस्पतालो का औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के अंदर कई कमियां मिला।साफ सफाई की व्यवस्था नहीं पाई गई। अल्ट्रासाउंड मशीन किचन रूम में मिला।अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं पाया गया।सीजर के चार मरीज भर्ती पाए गए। मरीज का कोई भर्ती पत्र नहीं मिला और वहां पर कोई सर्जन मौके पर मौजूद नहीं मिले।ओ०टी० का कमरा मानक के विपरीत मिला एवं उससे संबंधित जो उपकरण मौजूद थे, वह जर्जर हालत में ओ०टी० टेबल पर मिले।अस्पताल में चारों तरफ गंदगी का अंबार मिला।बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी चल रही है,अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है।किसी भी हॉस्पिटल में न डिग्रीधारी चिकित्सक मिले और न ही मरीज का भर्ती पेपर मिला।जिसके बाद कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन कागज प्रस्तुत नहीं हो पाया।अस्पताल में आपरेशन कर चार मरीजों को भर्ती किया गया था जिसमें आपरेशन थिएटर में भी काफ़ी गंदगी का मिली।खिड़कियों पर पर्दे नहीं लगे थे।अस्पताल का फर्श बुरी तरह टूटा मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments