November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वगैर पंजीकरण के अस्पताल में प्रसूता की मौत पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में

प्राइवेट अस्पताल को किया सीज

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को कस्बे में बगैर पंजीकरण के चल रहे प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान पड़ोसी गांव की प्रसूता की मौत हो गई थी।अस्पताल कर्मियों ने अपना बचाव करते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।महिला ने पांच दिन पूर्व ऑपरेशन द्वारा नवजात शिशु जन्म दिया था।जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई थी। बुधवार को अखबार में समाचार प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरक्क्त में आई। जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम नें सीएचसी प्रभारी डॉ मोहम्मद सज़र एवं पुलिस को साथ लेकर संबंधित प्राइवेट अस्पताल पर पहुंची। अस्पताल बंद मिलने पर टीम ने आस-पास के लोगो से पूछताछ कर अस्पताल को सील कर दिया।बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पूर्व भी क्षेत्र के प्राइवेट अस्पतालों की जांच की थी और इस अस्पताल को भी नोटिस थमाया था।लेकिन फिर भी बगैर पंजीकरण के अस्पताल चलाया जा रहा था । नवजात शिशु और प्रसूता की मौत की जानकारी पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद आसिफ जैतीपुर पहुंचे और सीएचसी प्रभारी डॉ मोहम्मद सज़र एवं पुलिस टीम को साथ लेकर कस्बे के उन्नति हॉस्पिटल पहुंचे।अस्पताल बंद मिलने पर टीम द्वारा उसे सील कर दिया गया।नोटिस चस्पा का दिखावा कर टीम लौट गई।वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम नें मृतक महिला के घर पर जाना भी उचित नहीं समझा।चर्चा है कि अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने में जुट गया हैं।