Friday, November 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

11 बुजुर्ग चिन्हित, स्वास्थ्य विभाग कराएगा मोतियाबिंद सर्जरी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य चिकित्साधिकारी के सौजन्य से मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के साथ कंबल व फल वितरण भी किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने स्वयं उपस्थित होकर बुजुर्गों को कंबल व फल वितरित किए।

स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर, रक्त जांच एवं नेत्र परीक्षण किया गया। चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श व दवाएँ प्रदान की गईं। जांच के दौरान 11 बुजुर्गों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिनकी सर्जरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जाएगी।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि “बुज़ुर्ग माता-पिता के समान हैं, उनकी सेवा में जो संतोष मिलता है वह अन्य किसी कार्य में नहीं। जिला प्रशासन बुज़ुर्गों की सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।” उन्होंने बुजुर्गों से ठंड से बचाव, नियमित भोजन एवं समय-समय पर स्वास्थ्य जांच की अपील की।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि “बुज़ुर्गों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस आयु में बीपी, शुगर, जोड़ों का दर्द एवं मौसमी बीमारियाँ सामान्य हैं, इसलिए संतुलित आहार व नियमित जांच जरूरी है।” उन्होंने बताया कि आश्रमों में भविष्य में भी नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. अश्वनी पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी की पत्नी उमा गुप्ता, आश्रम प्रबंधक विजय शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments