Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआधी रात को ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर, बाल-बाल बचे...

आधी रात को ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर, बाल-बाल बचे चार लोग

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार आधी रात को उपनगर स्थित ओवरब्रिज पर एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि वाहन में सवार चार लोग समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, भाटपार थाना क्षेत्र निवासी चार लोग बुधवार देर रात बोलेरो से देवरिया से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी सोहनाग मोड़ से आगे ओवरब्रिज के बीच पहुंची, तभी हरैया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई।

हादसे के तुरंत बाद बोलेरो सवार एक व्यक्ति ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक समेत कोतवाली ले आई। देर रात दो बजे तक बोलेरो सवार लोग किसी अन्य वाहन की व्यवस्था होने तक मौके पर इंतजार करते रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments