Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहंगे शौक को पूरा करने के लिए बन गए चोर पहुच गये...

महंगे शौक को पूरा करने के लिए बन गए चोर पहुच गये सलाखों के पीछे

गोरखपुर( राष्ट्र की परम्परा)। कहते हैं कि अपराधी कितना ही शातिर क्यो ही ना हो लेकिन कानून के हाथ लम्बे होते है, महंगे शौक को पूरा करने के लिए युवा पीढ़ी अब अपराधी घटनाओं में बड़ी तेजी से शामिल हो रही है हालांकि जब से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश किए का कमान संभाली है अपराध और माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जिसका नतीजा रहा की बड़े माफिया या तो जेल में बंद है या दुनिया छोड़कर जा चुके है, लेकिन 20 से 25 साल की युवा पीढ़ी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजघाट थाने पर दर्ज हुआ जिसमें लाल बाबू किशन कुमार ज्वेलर्स ने शिकायत किया कि उसकी दुकान पर काम करने वाला कृष्ण कुमार वर्मा 45 लाख का सोना लेकर फरार हो गया पुलिस ने संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
क्राइम ब्रांच ,स्वाट टीम और राजघाट पुलिस में कड़ी मेहनत करके दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। इनके पास से पुलिस ने पीली धातु की लगभग 40 लाख रुपए के सोना के साथ तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। घटना का खुलासा पुलिस लाइन की व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान, एसपी सिटी अभिनव त्यागी और क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने किया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र सोनू वर्मा निवासी बसंतपुर थाना राजघाट उम्र 19 वर्ष और उसका साथी दिनेश गौंड पुत्र भोनू गौंड निवासी रायगंज उत्तरी थाना राजघाट उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार करके शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ,उपनिरीक्षक उमाशंकर कनौजिया, उपनिरीक्षक विकास कुमार, उपनिरीक्षक आशुतोष वर्मा, हेड कांस्टेबल अशोक सरोज, कांस्टेबल गुलफाम, कांस्टेबल विजय मौर्य के साथ स्वाट टीम प्रभारी मनीष कुमार यादव ,क्राइम ब्रांच प्रभारी सूरज कुमार सिंह हेड कांस्टेबल करुणपति तिवारी, हेड कांस्टेबल राम इकबाल , अरुण खरवार कांस्टेबल प्रिंस राय कांस्टेबल राजेंद्र कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments