
मेरठ,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेम कहानी को परवान चढ़ाने के लिए कानून का ही मज़ाक बना डाला। फर्जी दरोगा बनकर वर्दी में घूमते हुए अवैध वसूली करने वाले इस युवक को आखिरकार पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक की पहचान शुभम राणा निवासी पचेड़ा रोड, अंकित विहार, नई मंडी कोतवाली, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से एक महिला मित्र से मिलने के लिए खुद को पुलिस उप निरीक्षक बताकर सैनी गांव आता था।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि शुभम राणा की महिला मित्र सैनी गांव में रहती है। दोनों पहले एक भजन मंडली में साथ काम करते थे और वहीं उनकी पहचान हुई। महिला से नज़दीकी बनाए रखने और परिवार की नज़रों में ‘काबिल इंसान’ दिखने के लिए शुभम ने खुद को दरोगा बताना शुरू कर दिया।
शुभम सिर्फ दिखावा नहीं कर रहा था, बल्कि पूरी पुलिस वर्दी में बयान लेने के बहाने गांव आता और लोगों को धमकाकर अवैध वसूली करता था। पुलिस ने उसके पास से एक नकली पुलिस परिचय पत्र, पुलिस की वर्दी, नेम प्लेट, अंगोला शर्ट, चार स्टार, पुलिस कैप और मोबाइल फोन बरामद किया है।
जब आरोपी सैनी गांव पहुंचा, तो उसकी हरकतों पर महिला के परिवार को शक हुआ। उन्होंने तुरंत स्थानीय इंचौली थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर ही शुभम राणा को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो गया।
इंचौली थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने इसी तरह अन्य स्थानों पर भी वसूली की है या नहीं।
More Stories
बिना मान्यता संचालित तीन विद्यालयों पर कार्रवाई, बीईओ ने दिए बंद करने के निर्देश
डेढ़ माह पहले हुई मौत पर भी नहीं चेते नगर पंचायत चौक के जिम्मेदार
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम