हजरत इमाम हुसैन का चेहल्लुम 14 व 15 को विभिन्न इमामबाड़ों से निकलेगा जुलूस - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हजरत इमाम हुसैन का चेहल्लुम 14 व 15 को विभिन्न इमामबाड़ों से निकलेगा जुलूस

एक सेमिनार का आयोजन जाफरा बाजार में 3:00 बजे

जुलूसों का इस्तकबाल कमेटी की जानिब से होगा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की एक बैठक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसारसोमवार को जाफरा बाजार में कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसका संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा हजरत इमाम हुसैन जो कर्बला के मैदान में 72 साथियों के साथ जो शहादत दी, उनकी याद में चेहल्लुम का आयोजन महानगर के विभिन्न जगहों पर मनाया जाता है तथा विभिन्न इमामबाड़ों से जुलूस निकलता है थाना तिवारीपुर कोतवाली राजघाट रामगढ़ ताल से लगभग 25 जुलूस निर्धारित मार्गो से अपनी पुरानी रवायत के अनुसार अमन का परचम लेकर निकलेगा l इस अवसर पर जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन से यह मांग है कि थानावार जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर लिया जाये तथा जुलूस मार्ग पर सफाई व सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया जाए l
बरसात के मौसम में यह जुलूस निकल रहा है ऐसे में जल निकासी वाले स्थानों को चिन्हित करके वहां पर व्यकैलिप व्यव्स्था नगर निगम कर ले ताकि जुलूस उठाने में कोई परेशानी ना हो l
कमेटी की जानिब से जुलूस उठाने वाले मुतवाल्लियों का जोरदार इस्तकबाल कमेटी के जानिब से किया जाएगा l
बैठक को सम्बोधित करते हुए कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा हर साल की तरह इस साल भी, कमेटी की जानिब से जाफरा बाजार में 15 अगस्त को 3:00 बजे एक सेमिनार का आयोजन चेहल्लुम के मौके पर आयोजिन चेहल्लुम के मौके पर आयोजित किया जाएगा
जिसका विषय होगा
“हुसैन सब के लिए”
जिसमें मुख्य अतिथि कारी जमील अहमद मिस्बाही होंगेl बैठक में मुख्य रूप से शकील शाही, मोहम्मद वसीम, कबीर अली, वसीम इकबाल, आफताब अहमद अंसारी, मोहम्मद अनीस एडवोकेट, डॉक्टर जावेद मोहम्मद, अदील अख्तर खान, महफूज आलम, मोहम्मद वसीम, नौशाद खान, मुमताज अली, कैश अख्तर साहित तमाम लोग उपस्थित थे l