बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम कटइलवा निवासी एक युवक की तलाश में हरियाणा पुलिस ने बरहज में डेरा डाला है। किन्तु अभी पुलिस के हाथ युवक लगा नही है।
इसे भी पढ़ें – लार पुलिस की बड़ी कामयाबी: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी संजीत पासवान देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र ग्राम कटइलवा निवासी दीपक निषाद कुछ वर्ष पूर्व पड़ोस के गाँव की एक लड़की को भगाने मे कामयाब हो गया और वह हरियाणा में जाकर उसके साथ रहने लगा। दोनों से एक संतान भी है। दीपक निषाद ने अपनी पत्नी के नाम से हरियाणा के किसी बैंक से लोन लिया है। इधर पति पत्नी के बीच तनाव चल रहा था की दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी। मारपीट को लेकर उसकी पत्नी ने हरियाणा में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की । हरियाणा पुलिस दीपक निषाद की तलाश में बरहज थाने से सम्पर्क कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवक की तलाश की।इस संबंध मे पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दिनेश मौर्या ने बताया की हरियाणा पुलिस घरेलू हिंसा की जांच को लेकर बरहज आयी थी ।
