December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतीय नौसेना में हर्ष पाठक का हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के अंतिम छोर पर स्थित इंडो- नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी उपनगर के एक होनहार युवक भारतीय नौसेना में मेडिकल असिस्टेंट पद पर चयनित होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। हर्ष पाठक की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है तो वहीं क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। क्षेत्र के लोगों सहित शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
कस्बा निवासी व अध्यापक विश्वभर प्रसाद पाठक ने बताया कि छोटे पुत्र हर्ष पाठक अपने लगन निष्ठा से कड़ी मेहनत कर भारतीय नौसेना में मेडिकल असिस्टेंट पद पर चयनित हुए हैं। बाबा दयाशंकर पाठक ने बताया कि हर्ष का प्रारंभिक शिक्षा कक्षा पांच तक सरस्वती शिशु मंदिर ठूठीबारी और हाईस्कूल की परीक्षा निचलौल सेंट जोसफ स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा राधा कुमारी इंटर कालेज ठूूूूठीबारी में 93% प्रतिशत सर्वोच्च अंक प्राप्त कर दो साल नीट की तैयारी गोरखपुर से करते हुए इस मुकाम को हासिल किया। हर्ष पाठक बीते 15 नवंबर को उड़ीसा के चिल्का स्थित भारतीय नौसेना के बेस कैंप में कठिन ट्रेनिंग पूर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हर्ष की इस उपलब्धि पर नगर इकाई व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्त, साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष जयशंकर सिंह उर्फ चिंटू सिंह, समाजसेवी अजय जयसवाल, छेदी लाल निगम, डा नितेश दूबे, विवेक गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्त, अतुल रौनियार, पत्रकार मनोज जोशी, प्रदीप गुप्ता, गोविंद सहानी, प्रवीन मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, दिनेश रौनियार, आशुतोष रौनियार, संदीप निगम, आदित्य पटवा, डीके गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, आशुतोष मिश्रा सहित अन्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए हर्ष पाठक और उनके परिवार को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।