October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर्ष फायरिंग करने वाले हथियार के साथ गिरफ्तार

मोतीहारी/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
मधुबन पुलिस ने थाना क्षेत्र के कंश पकड़ी में गत 14 जुलाई को हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त को 27 सितंबर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में डीएसपी सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कंशपकड़ी में 14 जुलाई को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से कंशपकड़ी निवासी लक्की कुमार घायल हो गए थे। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उक्त कांड की समीक्षा के क्रम में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने उक्त कांड का तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किया। कांड में शामिल कंशपकड़ी के राजा सहनी को 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में राजा सहनी ने हर्ष फायरिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा कांड में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली को बरामद किया गया।