
मोतीहारी/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
मधुबन पुलिस ने थाना क्षेत्र के कंश पकड़ी में गत 14 जुलाई को हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त को 27 सितंबर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में डीएसपी सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कंशपकड़ी में 14 जुलाई को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से कंशपकड़ी निवासी लक्की कुमार घायल हो गए थे। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उक्त कांड की समीक्षा के क्रम में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने उक्त कांड का तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किया। कांड में शामिल कंशपकड़ी के राजा सहनी को 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में राजा सहनी ने हर्ष फायरिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा कांड में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली को बरामद किया गया।
More Stories
विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रशासन सक्रिय, 1268 अपराधियों पर CCA-3 के तहत कार्रवाई की तैयारी
पत्नी ने प्रेमी फूफा संग मिलकर रची साजिश, 45 दिन पहले ब्याहे गए पति की कर दी हत्या – रिश्तों को किया शर्मसार
सिवान के नए एसपी मनोज कुमार तिवारी का सख्त संदेश: भूमाफिया और शराब माफिया छोड़ें गैरकानूनी धंधा या छोड़ें जिला